सरकार और शिक्षक
जब से उत्तर प्रदेश में नई सरकार बनी है तबसे मानो यहाँ के शिक्षकों की शामत आ रखी है | मालूम पड़ता है की योगी जी को हर काममें सबसे परफेक्ट यहाँ के टीचर ही लगते हों | क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के सबसे वफादार कर्मचारी , पशुगणना हो या फिर जनगणना, पोलियो मुक्त भारत बनाना हो या फिर मकान गणना भी बहुत सारे ऐसे ही कामों में सबसे अच्छे है यहाँ के टीचर्स | बस भाई ! जब ये बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल जाते है बस तभी सरकार को इनमे कमियों की भरमार दिखाई पड़ती है | ये कितना भी मेहनत क्यू ना कर लें आउटकम हमेशा जीरो ही दिखता है सरकार को, जनता को और मीडिया को भी | मीडिया कभी भी इसके लिए आवाज नही उठाती है की ये सब टीचर हैं ना की कोई चपरासी और ना ही सफाईकर्मी | इन्हें वो ही काम करने दिया जाये जिसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दी गयी है और जो वो करना चाहते हैं पर नही | यहाँ के टीचर आल राउंडर है सर जी | अब नया फरमान जारी हुआ है की अगर स्कूल में सफाईकर्मी नही आता है तो टीचर खुद झाड़ू लगायेंगे | वाह री सरकार .............. और सरकार के मंत्री जी | खुद करके देखना कभी इतने सारे ...