परीक्षा नियामक कार्यालय उत्तर प्रदेश इलाहाबाद ने अपने कहे अनुसार उत्तर प्रदेश टीचर पात्रता परीक्षा का ऑनलाइन सर्टिफिकेट वर्ष 2013, वर्ष 2014 तथा वर्ष 2015 का जारी कर दिया है | प्राथमिक सेक्शन तथा अपर प्राइमरी सेक्शन दोनों का सर्टिफिकेट परीक्षा नियामक की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखा और डाउनलोड किया जा सकता है | जिन अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश के 16,448 प्राथमिक शिक्षकों के लिए आवेदन किया है उनका टीचर पात्रता परीक्षा का पास होना अनिवार्य है अन्यथा: उनका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा | हर पास होने वाले को यू.पी.टी.ई.टी प्रमाण पत्र दिया जायेगा , यह प्रमाण पत्र 5 साल के लिए वैध होगा | प्रमाण पत्र की वैधता की गणना परिणाम घोषित किये जाने के दिन से मानी जाएगी | Official website – EXAM REGULATORY AUTHORITY Primary Section E- Certificate Link – Upto Class 5th Upper Primary Section E-Certificate --- From 6 to 8th
टिप्पणियाँ