त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 31 जुलाई 2016 को अगरतला-नई दिल्ली ‘त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया. त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी.
त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. गुवाहाटी से नई-दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन के बीच 2461 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 46 घंटे 50 मिनट में तय करेगी.
अगरतला-दिल्ली रेल संपर्क पर 968 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
अगरतला-अखौरा रेल संपर्क के लिए भूमि का अधिग्रहण पहले ही शुरू कर दिया गया है और डोनर मंत्रालय ने 580 करोड रुपये जारी किए हैं. 15.054 किलोमीटर लंबी रेल पटरी बिछाने का काम 2017 तक पूरा हो जाएगा.
कुल रेल लाइन में सिर्फ 5 किलोमीटर भारत की तरफ होगा और शेष हिस्सा बांग्लादेश में होगा. दोनों देशों के बीच रेल संपर्क पर समझौता जनवरी 2010 में शेख हसीना की नई दिल्ली यात्रा के दौरान हुआ था.
रेलवे लाइन को त्रिपुरा में दक्षिणतम शहर सबरूम तक बढ़ाया जाएगा. सबरूम बांग्लादेश में चटगांव बंदरगाह से सिर्फ 75 किलोमीटर दूर है.
You Have Search : आईएएस | पीसीएस परीक्षा
,
परीक्षानुसार करेंट अफेयर्स
,
अगस्त 2016 करेंट अफेयर्स
,
राष्ट्रीय | भारत
, करेंट अफेयर्स
Source : Jagranjosh
टिप्पणियाँ