SWAYAM-- अब घर बैठ के करें अपना कोर्स वो भी फ्री
Please Click on image and go to website भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया कार्यक्रम है जिसे शिक्षा नीति के तीन अधारभूत सिद्धान्तों अर्थात पहुँच, निष्पक्षता तथा गुणवत्ता को प्राप्त करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है । इस प्रयास का उद्देश्य सबसे अधिक बंचित सहित, सभी को श्रेष्ठ शिक्षण अधिगम साधन उपलब्ध कराना है । स्वयं ऐसे विद्यार्थियों जोकि डिजिटल क्रांति से अछूते हैं तथा ज्ञान अर्थोब्याबस्था की मुख्य धारा से जुड़ने में असमर्थ हैं के लिए डिजिटल डिवाइड की दुरी को पाटन हे | यह एक स्वदेशी बिकसित आईटी मंच के माध्य्म से बिकसित किया जायेगा जो ९बी कक्षा से लेकर स्नाताकोत्तर कक्षा तक शिक्षण कक्षा में पढ़ाए जाने वाले सभी पाठ्यक्रमों को कि सी के भी लिए ,कहीं भी, किसी भी समय होस्टिंग की पहुँच की सुबिधा उपलब्ध करबायेगा । सभी पाठ्यक्रम परस्पर सम्बादात्मक , देश के श्रेष्ठ शिक्षकों दयारा तैयार किए गए तथा सभी भारतीय नागरिकों को निःशुल्क उपलब्ध होंगे । देशभर से बिशेष रूप से चुने गए लगभग १००० शिक्षक इबं ब्याख्याता इन पाठ्यक्रमों को बनाएंगे | ...