संदेश

जुलाई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SWAYAM-- अब घर बैठ के करें अपना कोर्स वो भी फ्री

चित्र
Please Click on image and  go to website भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया कार्यक्रम है जिसे शिक्षा नीति के तीन अधारभूत सिद्धान्तों अर्थात  पहुँच, निष्पक्षता तथा गुणवत्ता को प्राप्त करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है । इस प्रयास का उद्देश्य सबसे अधिक बंचित सहित, सभी को श्रेष्ठ शिक्षण अधिगम साधन उपलब्ध कराना है । स्वयं ऐसे विद्यार्थियों जोकि डिजिटल क्रांति से अछूते हैं तथा ज्ञान अर्थोब्याबस्था की मुख्य धारा से जुड़ने में असमर्थ हैं के लिए डिजिटल डिवाइड की दुरी को पाटन हे | यह एक स्वदेशी बिकसित आईटी मंच के माध्य्म से बिकसित किया जायेगा जो ९बी कक्षा से लेकर स्नाताकोत्तर कक्षा तक शिक्षण कक्षा में पढ़ाए जाने वाले सभी पाठ्यक्रमों को कि सी के भी लिए ,कहीं भी, किसी भी समय होस्टिंग की पहुँच की सुबिधा उपलब्ध करबायेगा । सभी पाठ्यक्रम परस्पर सम्बादात्मक , देश के श्रेष्ठ शिक्षकों दयारा तैयार किए गए तथा सभी भारतीय नागरिकों को निःशुल्क उपलब्ध होंगे । देशभर से बिशेष रूप से चुने गए लगभग १००० शिक्षक इबं ब्याख्याता इन पाठ्यक्रमों को बनाएंगे | ...

भारत के बारे में दिलचस्प तथ्य

चित्र
भारत ने पिछले 10 हज़ार वर्षों में किसी पर भी ऊपर कोई आक्रमण नहीं किया है | जब सभी सभ्यता खानाबदोश की तरह अपना जीवन जी रहे थे , भारत ने एक बहुत ही एडवांस संस्कृति विकसित कर ली थी जिसे हम हड्डापा सभ्यता के नाम से जानते है या सिन्धु घाटी सभ्यता | शतरंज की खोज भारत में हुई है | बीजगणित , त्रिकोणमित तथा कैलकुलस विषयों को देने वाला भारत ही है | स्थानीय मान तथा दशमलव पद्धति को भारत ने ही 100 ई ० पू० विकसित किया है | सांप और सीढ़ी खेल को १३वी शताब्दी में कवी “ ज्ञानदेव ” ने बनया था | हालांकि बहुत सरे परिवातानो के बाद भी या खेल आज भी अपना अर्थ चरितार्थ करता है की “ अच्छे कर्मों से इन्सान स्वर्ग पहुंचता है और बुरे कर्मों की वजह से उसे फिर से जन्म के चक्र में बधना पड़ता है | भारत में विश्व के सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस हैं | भारतीय रेलवे सबसे ज्यादा लोगो को नौकरी देता है लगभग 1 करोंड़ लोगों को | “ चरक “ को फादर ऑफ़ मेडिसिन कहा जाता है | वर्ष 1896 तक भारत दुनिया का एकमात्र हीरे को स्रोत था |   Follow -->Helping Hands.......