बी.टी.सी 2013 (प्रथम सेमेस्टर) की परीक्षा टलेगी !
बी.टी.सी 2013 (प्रथम सेमेस्टर) बैक पेपर और लेट एडमिशन हुए प्रशिक्षुओ की 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक प्रस्तावित परीक्षा टालना लगभग तय है | परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने रविवार को ही टाइम टेबल जरी किया था पर समय कम होने की वजह से एग्जाम सेंटर तक पेपर पंहुचा पाना मुस्किल हो रहा है | इसलिए परीक्षा होना नामुमकिन है | यह परीक्षा लगभग 10 हज़ार प्रशिक्षुओ की होनी है | Credit - Hindustan hindi Dainik news paper